Godda News: गोड्डा जिले के कृषि विकास हेतु पीएलपी द्वारा वित्तीय वर्ष 21/22 का का लक्ष्य 726 करोड़ रूपया निर्धारित किया गया




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  नाबार्ड द्वारा जिले में कार्यरत विभिन्न सरकारी विभाग तथा बैंक के सहयोग से कृषि तथा इससे संबंधित क्षेत्रों के विकास हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु कुल रुपये 726 करोड़ का पीएलपी तैयार किया गया। इस योजना में जिले के किसानों के लिए कृषि क्षेत्र में अल्पकालीन ऋण हेतु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कुल रुपए 280 करोड़, मियादी ऋण के लिए चिन्हित विभिन्न अनुसंगी क्षेत्र जैसे की जल संसाधन विकास हेतु रुपए 17 करोड़, कृषि यंत्रीकरण हेतु रुपये 33 करोड़, बागबानी हेतु रुपये 15 करोड़, मत्स्य पालन तथा पशुपालन हेतु कुल रुपये 90 करोड़, इसके साथ –साथ कृषि अवसंरचना जैसे कि गोदाम, कोल्ड स्टोरेज हेतु रुपये 12 करोड़ तथा लघु, सूक्ष्म तथा मध्यम उद्योग हेतु कुल रुपये 177 करोड़, शिक्षा ऋण हेतु रुपये 7 करोड़ ,आवास निर्माण हेतु रुपये 32 करोड़, नवीकरणीय ऊर्जा विकास हेतु कुल 2 करोड़, सामाजिक आधारभूत अवसंरचना विकास हेतु कुल रुपये 2 करोड़, स्वयं सहायता समूह तथा अन्य वगों के लिए कुल रुपये 34 करोड़ का प्रावधान किया गया है। जिले के दुग्ध उत्पादक, बकरी पालन तथा लेमनग्रास के उत्पादन से संबंधित किसानों को बैंक वित्त तथा अन्य जरूरतों को पूरा करने हेतु, क्षेत्र विकास योजना का भी अगले 5 वित्तीय वर्ष 2021-22 से 24-25 तक निर्माण किया गया है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु दुग्ध उत्पादन हेतु कुल रुपए 12 करोड़, बकरी पालन हेतु कुल रुपए 1.56 करोड़, तथा लेमनग्रास के लिए रुपए 0.30 लाख के बैंक ऋण का प्रावधान किया गया है। इस योजना में कृषि तथा इससे संबंधित क्षेत्रों में त्वरित विकास हेतु विभिन्न सलाह दिए गए हैं। इसके साथ ही साथ कृषि क्षेत्र के विकास हेतु, जिले आवश्यक आधारभूत संरचना के विकास के लिए भी सुझाव दिए गए हैं ताकि उत्पादन तथा उत्पादकता बढ़ाई जा सके। इस योजना में सिंचाई व्यवस्था के विकास हेतु तथा सूक्ष्म सिंचाई अवसंरचना जैसे कि टपक सिंचाई, फब्बारा सिंचाई के बारे में विशेष रूप से बताया गया है। विदित हो कि पीएलपी 21-22 तथा एडीएस 21-25 के पुस्तक का विमोचन अंजलि यादव उप विकास आयुक्त के द्वारा  डीआरडीए सभागार में आयोजित हुए नीति आयोग के मीटिंग में किया गया। उन्होंने जिले में कार्यरत कृषि तथा ग्रामीण विकास से संबंधित सभी हित धारकों को पीएलपी में सुझाए गए विभिन्न सुझाव का उपयोग करने का  आवाहन किया, ताकि जिले के किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी की जा सके। मौके पर निर्मल कुमार, डीडीएम, नाबार्ड, गोड्डा, डॉ. रविशंकर, पीसी, केवीके, गोड्डा, राकेश सिंह, उप परियोजना निदेशक आत्मा संतोष कुमार,  नीति आयोग कोषांग तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


====================

*#TeamPRD(Godda)*

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें