Chandan News: पिता द्वारा कराई शादी बेटी ने ठुकरा कर प्रेमी के साथ भाग कर रचाई दूसरी शादी

 ग्राम समाचार, चांदन, बांका। आनंदपुर ओपी अंतर्गत क्षेत्र बिराजपुर निवासी खोसो यादव की इकलौती पुत्री रूपा कुमारी 21 वर्ष की शादी 2019 में ही राजू यादव पिता गाजो यादव ग्राम बंदरी सुइया निवासी से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न कराई गई थी। लेकिन खोशो यादव की इकलौती पुत्री रूपा कुमारी किसी और युगल प्रेमी से दिल लगा बैठी थी, इस बात की भनक जब पिता को चली तो पिता ने अपनी पुत्री की इजाजत लिए बगैर शादी करा दिए। रूपा कुमारी ससुराल बस गई, लेकिन अपना दिल नहीं बसाई। नतीजा अपने पति से छुप छुप कर प्रेमी युगल छोटू यादव से प्यार मोहब्बत की बातें मोबाइल पर चलती रही।



जबकि छोटू यादव पति राजू यादव कमाऊ लड़का के साथ अच्छे स्वभाव के थे,भरा पूरा परिवार था और अपने घर परिवार चलाने काम के लिए उड़ीसा में रहा करते थे। लेकिन लड़की को पिता द्वारा कराई शादी ठुकरा कर अपनी मायके मे बिराजपुर मैं रहने लगी। इधर जब दोनों प्रेमी जोड़ी की प्यार परमान चड़ी तो मौका पाकर रूपा कुमारी ने अपने प्रेमी युगल छोटू यादव पिता नूनेश्वर यादव ग्राम ढकना पंचायत कटसकरा निवासी को 31 दिसंबर 2020 को अपने मोबाइल द्वारा मायके बिराजपुर पंचायत उत्तरी बारने बुलाकर प्रेमी (बिजली मिस्त्री)संग भाग कर अपने परिजनों के घर रहते हुए 4 जनवरी 2021 को बांका कोर्ट में जाकर कोर्ट मैरिज कर लिए। इस दौरान रूपा कुमारी के पिता खोसो यादव ने 1 जनवरी 2021को अपने पुत्री की अपहरण का मामला नामजद कराते हुए आनंदपुर ओ पी भैरोगंज में दर्ज कराएं। इधर मामले को उलझता देख पति पत्नी युगल प्रेमी रूपा कुमारी एवं छोटू कुमार यादव साथ मिलकर अपने-अपने कोर्ट मैरिज की शपथ पत्र आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार को देते हुए आत्मसमर्पण किया। जिसे आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार ने जांच पड़ताल करते हुए दोनों प्रेमी युगल रूपा कुमारी एवं दूसरे पति छोटू यादव के घर ढकना भेज दिया। मौके पर से अपनी पुत्री की बरामदगी पर खोसो यादव ने अपनी पुत्री मिल जाने की आवेदन देकर मामले को रफा-दफा करते हुए अपनी पुत्री रूपा कुमारी को प्रेमी छोटू यादव को सौंप दिया।

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें