Bounsi News: तिलारू गांव में भारी मात्रा में अवैध देसी शराब जप्त, भट्टी ध्वस्त, तीन युवकों भेजा गया जेल

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौंसी प्रखंड के तिलारू गांव में मद्ध निषेध पटना पुलिस महानिरीक्षक और बौंसी पुलिस के द्वारा गुरुवार की शाम संयुक्त रुप से शराब की अवैध भर्तियों को ध्वस्त किया गया। साथ ही इस मामले में शराब के नशे में तीन युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर मध निषेध पटना की टीम आईजी प्रोबेशनर पटना एवं बौसी पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से गांव में छापेमारी की गई। एक साथ करीब बहुत सारे पुलिस वालों को देखकर 

अवैध शराब निर्माण कर रहे कारोबारियों और नशेड़ी में हड़कंप मच गई। पुलिस टीम का नेतृत्व अधीक्षक मध्य निषेध मुख्यालय बिहार पटना के मोहम्मद तारीक द्वारा किया गया। गांव पहुंचकर पुलिस ने चारों ओर से घेरकर छापेमारी आरंभ कर दी। बांका के उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा एवं बौसी थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि गांव में भारी मात्रा में पुलिस ने महुआ और अवैध देसी शराब बरामद की है। पुलिस के द्वारा अवैध शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले बर्तनों को भी जप्त कर लिया गया है। जबकि गिरफ्तार झारखंड के हंसडीहा थाना क्षेत्र के 

सूरीगम्हरिया गांव निवासी दानियल मरांडी के पुत्र, रॉबर्ट मरांडी, बांका थाना क्षेत्र के पखोरिया गांव निवासी संझला बेसरा के पुत्र, रसिकलाल बेसरा और बाराहाट थाना क्षेत्र के चिलमिल गांव निवासी स्वर्गीय रसूली यादव के पुत्र, अरविंद कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। ब्रेथालाइजर से जांच के बाद शराब की पुष्टि होने पर इन तीनों को रेफरल अस्पताल बौंसी में प्रभारी चिकित्सक संजीव कुमार के द्वारा मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। तीनों को आज बांका जेल भेज दिया गया। टीम में पटना मुख्यालय के मध्य निरीक्षक आदित्य कुमार, बांका मध्य निषेध से उत्पाद निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल, अवर निरीक्षक मनीष कुमार सक्सेना और पटना आईजी प्रवेशनर कार्यालय के एसआई, एएसआई समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें