Bounsi News:नेहरु युवा क्लब बौंसी के द्वारा मनाई गई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती

ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। आज दिनांक 12/01/2021 को युवा दिवस के शुभ अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती नेहरू युवा क्लब बौंसी के तत्वाधान में एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर बौंसी के प्रांगण में मनाया गया। इस अवसर पर सभी युवाओं ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर 

प्रकाश डाला एवं स्वामी विवेकानंद जी के फोटो पर माल्यार्पण भी किया गया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नेहरु युवा मेंटर यूथ क्लब के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी मदन मेहरा कहा कि, युवा शक्ति ही देश की शक्ति है। इसलिए हम युवाओं को समाज की सेवा करनी चाहिए और 

अच्छी राहों पर चलनी चाहिए। समाज में जो भटके हुए युवा हैं, स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा उन्हें लेनी चाहिए। ताकि समाज में हम अच्छे युवा एवं अच्छे नागरिक कहला सकें। वहीं दूसरी ओर अतिथि के रूप में ग्राम समाचार के एडिटर सुनील कुमार ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद जी के बारे में विस्तार पूर्वक युवाओं को बताया। साथ ही 

संस्थान के संचालक चंदन कुमार की ओर से विवेकानंद जी के बारे में युवाओं को दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर सपन कुमार, गुड्डू कुमार देव, गीतांजलि भारती, नीतीश कुमार, सोनी कुमारी, टेरेसा बेसरा, मेरी हांसदा, फुल मनी मुर्मू सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी, बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें