Bhagalpur news:दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर पीजी हेड और प्राचार्यों की बैठक आयोजित


ग्राम समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में राजभवन के निर्देश पर 46वें दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर सभी स्नातकोत्तर विभागों के अध्यक्षों और कॉलेजों के प्रधानाचार्यों की बैठक गुरुवार को प्रभारी कुलपति प्रो. (डॉ) संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में लालबाग स्थित कुलपति के आवासीय कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक दो शिफ्टों में हुई। पहले शिफ्ट की बैठक दोपहर दो बजे से आयोजित की गई जिसमें सभी पीजी विभागों के अध्यक्षों के अलावे टीएनबी कॉलेज, एसएसवी कॉलेज कहलगांव, मुरारका कॉलेज और बीएन कॉलेज के प्राचार्य ने भाग लिया। वहीं दूसरे शिफ्ट की बैठक दोपहर तीन बजे से आयोजित हुई। जिसमें मारवाड़ी कॉलेज, पीबीएस कॉलेज, सबौर कॉलेज, टीएनबी लॉ कॉलेज, एसएम कॉलेज और एसजेएम कॉलेज के प्राचार्यों ने भाग लिया। बैठक में टीएमबीयू के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि 46वे दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन को लेकर सभी स्तरों पर व्यापक रूप से तैयारी शुरू कर दें। आयोजन व्यवस्थित और सुचारू रूप से हो इसकी मुक्कमल तैयारी की जाएं। कुलपति ने सभी हेडों और प्राचार्यों को निर्देश दिया कि वे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रोडमैप बनाकर उसपर अमल करें। उन्होंने सभी महाविद्यालयों को भी अपने यहां आयोजन को लेकर विभिन्न आवश्यक कमिटियों को गठित करने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि किसी भी तरह की कोताही नहीं चलेगी। कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए अभी से ही लग जाएं। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए सम्बन्धित प्राचार्य और उस जोन के नोडल पदाधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेवार होंगे। राजभवन द्वारा 15 से 20 जनवरी तक दीक्षांत के आयोजन को लेकर संभावित तिथि दी गयी है। दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर कुल आठ स्थल बनाये गए हैं। मुख्य आयोजन टीएनबी कॉलेज के स्टेडियम में होगा जहां पीजी, पीएच-डी और डि-लिट् उपाधि धारकों सहित टॉपरों को डिग्री दी जाएगी। बैठक में टीएनबी कॉलेज के रसायन विभाग के शिक्षक डॉ राजीव कुमार सिंह ने विस्तार से दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर बनाये गए रोडमैप से सबों को अवगत कराया। राजभवन से तिथि मिलने के बाद सभी महाविद्यालयों में एक ही समय मे आयोजन होगा। आयोजन वर्चुअल मोड में होगा। आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि जिन कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई होती है वहां से पास किये छात्र-छात्राओं को मुख्य आयोजन स्थल (टीएनबी कॉलेज स्टेडियम) में ही डिग्री दी जाएगी। साथ ही यूजी और पीजी के टॉपरों को भी टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में ही डिग्री मिलेगी। कुलपति ने यूडीसीए के प्रभारी प्राध्यापक डॉ कमल प्रसाद को दीक्षांत के आयोजन से सम्बंधित लिंक वेबसाइट पर बनाने का निर्देश दिया। बैठक में एफए पद्मकान्त झा, रजिस्ट्रार डॉ निरंजन प्रसाद यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ रंजना, डॉ सरोज कुमार राय, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर सहित सभी पीजी विभागों के अध्यक्ष और कॉलेजों के प्राचार्य उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें