Banka News: सरकार द्वारा आम जनों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जांच एवं अनुश्रवण

 ब्यूरो रिपोर्ट, बांका। सरकार द्वारा आम जनों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जांच एवं अनुश्रवण के क्रम में दिनांक 07/01/2021 को कटोरिया प्रखंड अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं / कल्याणकारी योजनाओं यथा- मुख्यमंत्री निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल (पी० एच० ई० डी० एवं डब्लू० आई० एम० सी० द्वारा क्रियान्वित) हर गली पक्की नाली योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकान, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (सी०एस०सी०), मनरेगा योजना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आर०टी०पी०एस० काउंटर द्वारा प्रदत सेवाओं एवं मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अपूर्ण योजनाओं की जांच / निरीक्षण वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में सहयोगी पदाधिकारियों / कनीय अभियंताओं की टीम द्वारा जांच की गई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला पदाधिकारी बांका द्वारा समाहरणालय सभागार में जांच की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जमदाहा पंचायत में कार्यपालक अभियंता विद्युत के द्वारा बताया गया कि 80 घरों में नल जल का 

कनेक्शन किया जाना था। जिसमें 41 घरों में नल जल का कनेक्शन पाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी कटोरिया को निर्देश दिया गया कि, 4 दिनों के अंदर वार्ड नं० 13, 14, 15 का भौतिक सत्यापन करते हुए स्टीमेट जमा करेंगे। इसी प्रकार जयपुर पंचायत में कनीय अभियंता के द्वारा बताया गया कि, अभिलेख प्राप्त नहीं होने के कारण पूर्णरूपेण जांच नहीं हो पाया। जिला पदाधिकारी के द्वारा पूछने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कटोरिया के द्वारा बताया गया कि, जांच टीम को अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। पंचायत सचिव 

द्वारा निर्देश का पालन क्यों नहीं किया गया। इसके लिए अगले आदेश तक प्रखंड विकास पदाधिकारी कटोरिया का वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया। जयपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र 140, 140 एवं 141 केंद्र की जांच में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि, बच्चों की वेट मशीन खराब पाया, मेडिकल किट उपलब्ध नहीं थे एवं बर्तन भी उपलब्ध नहीं था। प्रवेक्षिका तरन्नुम से पूछने पर स्पष्ट जानकारी नहीं देने के कारण उन पर कार्यवाही करने का निर्देश बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में सभी वरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता मौजूद थे। 

कुमार चंदन ग्राम समाचार संवाददाता बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें