Banka News: 14 चक्के या उससे अधिक चक्के के ट्रकों का प्रयोग तत्काल प्रभाव से उठाव एवं परिवहन के लिए निषिद्ध किया गया

 ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। सचिव परिवहन विभाग बिहार पटना के द्वारा बालू एवं गिट्टी के ओवरलोडेड वाहनों के प्रभावी नियंत्रण हेतु 14 चक्के या उससे अधिक चक्के के ट्रकों का प्रयोग तत्काल प्रभाव से उठाव एवं परिवहन के लिए निषिद्ध किया गया है। इसी क्रम में समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि, बालू एवं गिट्टी के ओवरलोडेड वाहनों से अवैध परिवहन हेतु पासर गिरोह अभी भी सक्रिय है। जो जिले के मुख्य सड़कों के किनारे अवस्थित ढाबा, लाइन होटल, 

चाय पान दुकानों, चौक चौराहों, पेट्रोल पंप इत्यादि स्थानों पर छुप कर रहते हैं तथा प्रशासनिक पुलिस पदाधिकारियों के आवागमन की सूचना प्रदान करते हैं। जिससे ओवरलोडेड वाहनों की जांच एवं धरपकड़ करना कठिन हो जाता है। साथ ही कई वाहनों के द्वारा अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जाता है। चोरी छुपे लाइन होटल, ढाबा एवं अन्य दुकानों में इसकी आपूर्ति किए जाने की सूचना प्राप्त होती है। इसको देखते हुए जिला पदाधिकारी ने निम्न पदाधिकारी कि इसकी जांच करने हेतु प्रतिनियुक्त किए हैं तथा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी भागलपुर हंसडीहा मार्ग में बनाए गए विभिन्न चेक पोस्टों पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों के उपस्थिति की जांच करेंगे। चेक पोस्ट पर संधारित पंजी, गृह रक्षक के क्रियाकलाप की जांच एवं उनके द्वारा किए जा रहे कर्तव्यों का बारीकी से जांच करेंगे तथा यह देखेंगे कि कर्तव्य को निर्वहन इनके द्वारा सही ढंग से किया जा रहा है या नहीं। संपूर्ण मुख्य पथ में अवस्थित ढाबा, लाइन होटल, चाय पान दुकानों, चौक चौराहों, पेट्रोल पंप इत्यादि स्थानों पर उपस्थित संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच करेंगे। इसी क्रम में वाहनों द्वारा बालू गिट्टी के साथ-साथ अवैध शराब की धुलाई बिक्री इत्यादि के संबंध में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी जांच करेंगे। जांच में पकड़े जाने पर जिला परिवहन पदाधिकारी बांका/ खान निरीक्षक बांका/ अधीक्षक उत्पाद बांका /पुलिस अधीक्षक बांका को सूचना दी जाएगी तथा जप्त किए गए वाहनों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों एवं नियमानुसार परिचालित वाहनों को गुजरने दिया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी बांका एवं खान निरीक्षक बांका पकड़े गए वाहनों से नियमानुसार समन वसूली की कार्रवाई करेंगे तथा तत्संबंधी प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करेंगे। पुलिस अधीक्षक बांका संबंधित थानाध्यक्ष को इस कार्य में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित करेंगे। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जांच उपरांत खैरियत प्रतिवेदन अपने मंतव्य के साथ 12:00 बजे मध्याह्न तक जिला गोपनीय शाखा बांका में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें