Bhagalpur news:पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर किसान सम्मेलन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित


ग्राम समाचार, भागलपुर। ‌देश के महान विभूति पद्म भूषण से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेई एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर शुक्रवार को सुलतानगंज विधानसभा के नया गांव पंचायत में उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी सुल्तानगंज दक्षिणी मंडल अध्यक्ष अंशुमन कुमार के अध्यक्षता में किसान सम्मेलन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पवन यादव, भागलपुर भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार, भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह के द्वारा वयोवृद्ध किसान अभिभावकों का चरण धुला कर अंग वस्त्र और माला पहना कर सम्मान किया गया। उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसान एवं कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर एवं कलम देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया। अटल जी के जन्म जयंती के उपलक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 9000 कृषकों के बीच 18000 करोड़ की राशि सीधा उनके खातों में ट्रांसफर किया गया। एलईडी टीवी के माध्यम से किसानों एवं उपस्थित नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार ने अपने संबोधन में किसानों के प्रति जो विपक्षियों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है उनके बारे में खंडन किया। कांग्रेस किसान का शुभचिंतक है तो कांग्रेस के युवराज जहां से जीते हैं, वहां पर इसका विरोध क्यों नहीं हो रहा है। देश की जनता सब जानती है।

जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह ने कहा कि एमएसपी के द्वारा बिचौलियों को समाप्त कर दिया गया है। किसान अपनी फसल डायरेक्ट मंडी में भेज सकते हैं। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के द्वारा लाभुकों के खाते में जा रहा है। सभा को जिला परिषद अध्यक्ष वरिष्ठ नेता अरुण सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भागलपुर जिला उपाध्यक्ष सह सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी मुकेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला मंत्री उमाशंकर, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष शिव बालक तिवारी, किसान मोर्चा महामंत्री श्रीराम राय, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा, विधानसभा मीडिया प्रभारी मनोरंजन मिश्रा, मनोज कुमार झा, युवा मोर्चा अध्यक्ष उमंग सिंह, मृत्युंजय कुमार, नवीन बन्नी, मणि भूषण, लखन लाल पासवान, प्रो अलका चौधरी, रॉबिन सिंह, कुमार मंगलम समेत सैकड़ों किसान एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच संचालन हर्षनाथ मिश्रा ने किया।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें